व्हाट्सप मेसेजिंग एप्प पर फेक मेसेज की समस्या बहुत गंभीर है, किसी भी मेसेज को वायरल होने में समय नहीं लगता, लोग अपने स्तर पर जांचें बगैर मेसेज फॉरवर्ड कर देते हैं जिससे वो वायरल हो जाता, इस बार व्हाट्सप कंपनी के ऊपर ही फेक मेसेज वायरल हो गया ,
ये था फेक मेसेज :
व्हाट्सएप और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम कल से लागू होंगे:-
- सभी कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी।
- सभी कॉल रिकॉर्डिंग सहेज ली जाएंगी।
- व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी.
- जो नहीं जानते उन्हें बता दें।
- आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे।
- सावधान रहें कि किसी को गलत संदेश न भेजें।
- अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों, परिचितों को बताएं कि आपको उनकी देखभाल करनी चाहिए और शायद ही कभी सोशल साइट्स चलाते हैं।
- राजनीति या मौजूदा हालात पर सरकार या प्रधानमंत्री के सामने आपका कोई भी पोस्ट या वीडियो… मत भेजो।
- वर्तमान में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक मुद्दे पर संदेश लिखना या भेजना अपराध है… ऐसा करने से बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है।
- पुलिस नोटिफिकेशन जारी करेगी…फिर साइबर क्राइम…फिर होगी कार्रवाई, यह बेहद गंभीर है।
1 1। कृपया आप सभी, समूह के सदस्य, प्रशासक, … कृपया इस विषय पर विचार करें। - सावधान रहें कि गलत संदेश न भेजें और सभी को बताएं और विषय का ध्यान रखें।
- कृपया इसे साझा करें। समूहों को अधिक जागरूक और सतर्क रहना चाहिए ग्रुप मेंबर्स को WhatsApp के बारे में जरूरी जानकारी…
👇👇👇
वरिल की जानकारी WhatsApp पर
- 1. ✔ = संदेश भेजा गया *
- २. ✔✔ = संदेश पहुंच गया *
- 3. दो नीला = संदेश* पढ़ें
- 4. तीन नीला =* संदेश पर सरकार ने संज्ञान लिया
- 5. दो नीले और एक लाल ✔✔✔ = सरकार आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है *
- 6. एक नीला और दो लाल = सरकार जांच रही है आपकी जानकारी*
- 7. तीन लाल ✔️✔️✔️ = सरकार ने आपके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और आपको जल्द ही अदालत का समन मिलेगा। *
एक जिम्मेदार नागरिक बनें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें..
महत्वपूर्ण बात यह है कि अगले ग्रुप को जल्दी भेजना है… (जैसा संदेश मिला है, उसे ग्रुप में भेजा. सत्यता की जांच समय करेगा.)
सच्चाई: इस मेसेज की सच्चाई जानने से पहले आपको पहले भारत द्वारा नए नियम और व्हाट्सएप की एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन पालिसी के बारे में जानना होगा। यह मेसेज भारत सरकार के सोशल मीडिया कंपनी को दिए नए नियमों के बाद वायरल हुआ है, नए नियम में भारत सरकार ने whatsapp को कहा है की आपको ‘फर्स्ट ओरिजिनेटर’ बताना होगा यानी किसने कोई मेसेज सबसे पहले व्हाट्सएप पर शेयर किया, इसके लिए व्हाट्सएप ने कहा है की ये उनकी एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन पालिसी को प्रभावित करेगा , इस पालिसी के तहत जो मेसेज भेज रहा वो और जिसे भेज रहा वो ही पढ़ सकते हैं बीच में आपकी बात कोई नहीं पढ़ सकता व्हाट्सएप भी नहीं, व्हाट्सएप ने कहा की उन्हें हर मेसेज को स्टोर करना पड़ेगा जिससे की यूजर की प्राइवेसी को खतरा हो सकता, इस बात पर ये फेक मेसेज वायरल कर दिया गया की आपकी कॉल रिकॉर्डिंग की जाएगी, सेव की जाएगी, सरकार द्वारा नज़र रखी जाएगी जबकी ऐसा अभी तक कोई नियम नहीं है, अगर व्हाट्सएप को मेसेज स्टोर भी करना पड़ा तो व्हाट्सएप के पास ही उसका एक्सेस होगा और सिर्फ किसी जुर्म के सन्दर्भ में ही वो कानून को सुपुर्द कर सकता है इसमें सभी मेसेज दायरे में नहीं हो सकते,फिलहाल व्हाट्सएप ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है और कोई भी फैंसला आयेगा उसके बाद ही स्पष्ट होगा की एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन कितना प्रभावित होगा अभी पूरी तरह से आपके मेसेज सुरक्षित हैं उन्हें बीच में कोई नहीं देख सकता, तीन टिक वाली बात फिलहाल पूर्णतः आधारहीन है जिसे आमजन में दहशत फ़ैलाने के उद्देश्य से बनाया गया है, परन्तु नफरत फ़ैलाने वाले, आपसी सोहार्द बिगाड़ने वाले, अपशब्द, अफवाहों फॉरवर्ड करने से बचें, ये सीधे सरकार द्वारा भले ही नहीं निरीक्षित नहीं होते पर किसी के द्वारा शिकायत/FIR पर ज़रुर इन पर कार्यवाही हो सकती है।
कृपया किसी भी मेसेज को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करने से पहले ज़रूर उसे जान लें , ये काम आपक गूगल की सहायता से आसानी से कर सकते हैं।
Source-India Today
-By Aditya Sanadhya